2024 में SSC OTR Registration Kaise Kare - SSC की बिल्कुल नयी वेबसाइट @ssc.gov.in
2024 में SSC OTR Registration Kaise Kare - ये सवाल सब के मन में आ रहा है क्योकि दोस्तों SSC ( Staff Selection Commission ) ने 17 फरवरी 2024 में अपना न्यू वेबसाइट लांच कर दिया है जो इनकी पुरानी वेबसाइट थी वो भी आपको नेट पर शो करेगी लेकिन SSC से जुड़े जितने काम है जैसे- ऑनलाइन फॉर्म, रिजल्ट, एडमिट कार्ड आदि ये सारे काम आपको SSC की नई वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।
कर्मचारी चयन आयोग के इस नई वेबसाइट में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा क्योकि इसमें आपकी पुराणी SSC की आईडी काम नहीं करेगी आपको फिर से नया रजिस्ट्रेशन करना होगा और वह कैसे होगा, क्या-क्या डोक्युमेंट लगेगा पूरा जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आप Staff Selection Commission के इस न्यू वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे और आप सिख भी जायेंगे SSC में One Time Registration (OTR) कैसे करना है
2024 में SSC OTR Registration Kaise Kare - Highlight
आयोग का नाम |
कर्मचारी चयन आयोग (एस.एस.सी) |
नई वेबसाइट |
ssc.gov.in |
पुरानी वेबसाइट |
ssc.nic.in |
नया वेबसाइट जारी किया गया |
17.02.2024 |
लेख का नाम |
SSC OTR Registration Kaise Kare 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट |
Click Here |
आधिकारिक अधिसूचना |
Click Here |
पंजीकरण लिंक |
Click Here |
एसएससी ओटीआर पंजीकरण शुल्क कितना है ? SSC OTR Registration Fees Kitna Hai
SSC द्वारा OTR रजिस्ट्रेशन करने के लिए St, Sc, Obc, Genral किसी भी कैंडिडेट से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुलक नहीं लिया जा रहा है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा चार्ज नहीं किया जा रहा है यह बिलकुल निःशुल्क प्रक्रिया है लेकिन आगे आप जैसे वेकन्सी की फॉर्म भरोगे तो आपसे चार्ज लिए जा सकते है।
एसएससी ओ.टी.आर. जिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए ? SSC OTR What Documents Are Required for Registration?
SSC में OTR रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जो निचे दिए गए है-
आधार कार्ड
10वी का मार्कशीट
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
SSC में OTR रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का सही तरीका Correct Way to Fill OTR Registration Form in SSC
एसएससी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 4 स्टेप को पूरा करना होगा जिनको आप अपने घर पर रहकर भी कर सकते है हमने निचे बिलकुल सही और सरल तरीका बताया है आपको करना कुछ नहीं है सिर्फ निचे दिए गए छोटे-छोटे स्टेप को पूरा करना है।
ऐसे भरे फॉर्म
सबसे पहले आपको SSC की नयी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है हमने डायरेक्ट लिंक ऊपर दे रखा है आप वह से भी पोर्टल पर जा सकते है आप जैसे वेबसाइट के सामने पेज पर आओगे तो आपको ऊपर की तरफ लॉगिन और रजिस्टर ( Login or Register) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है आप जैसे लॉगिन और रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर सामने आएगा उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन कैसे करना है निचे Step by Step बताया गया है।
Step 1
Personal Details -
इसमें आपको अपनी खुद की जानकारी देना है रजिस्ट्रेशन के लिए जैसे - जैसे पूछा गया है। यह One Time Registration का सबसे पहला स्टेप है सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना है क्योकि यह सिर्फ एक ही बार होगा दुबारा बदला नहीं जा सकता है।
1. Do you have Aadhaar Card - अगर आपके पास आधार कार्ड है तो Yes का चयन करके निचे आधार नंबर दाल देना है, अगर आपके पास आधार नहीं है तो पैन कार्ड या वोटर आईडी की भी जानकारी दे सकते है।
2. Candidate Name ( As per Matriculation Certificate) - इसमें आपको अपना नाम भरना है वो भी 10वी के मार्कशीट के अनुसार जैसे उसमे दिया गया है।
3. Have you ever Changed Name - इसमें पूछ रहा कि क्या आपने अपना नाम कभी चेंज किया है अगर नहीं किये हो तो No पर क्लिक कर, अगर किये हो तो नए नाम की जानकारी भरें।
4. Gender - अपने अनुसार महिला / पुरुष जेंडर का चुनाव करें।
5. Date of Birth - अपनी जन्मतिथि भरें 10वी के मार्कशीट के अनुसार।
6. Father's Name - अपने पिताजी का नाम भरें 10वी के मार्कशीट के अनुसार।
7. Mother's Name - अपने माताजी का नाम भरें 10वी के मार्कशीट के अनुसार।
8. Matriculation (10th Class) Education Board - आपने 10वी की कक्षा कोन से बोर्ड से उत्तीर्ण किया है उसका जानकारी देना है 10वी के मार्कशीट के अनुसार।
9. Roll Number - इसमें आपको कक्षा 10वी का रोल नंबर डालना है।
10. Year of Passing - इसमें आपको कक्षा 10वी का पासिंग ईयर डालना है
11. Highest Level of Education Qualification - आपने सबसे लास्ट की पढ़ाई कहाँ तक किया है उसकी जानकारी देना है।
12. Candidate's Mobile Number - आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड ओटीपी करना है आपके नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डालके वेलिडेट करना है
13.. Candidate's Email ID - आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और सेंड ओटीपी करना है आपके ईमेल पर ओटीपी आएगा उसको डालके वेलिडेट करना है
अब आपका पहला स्टेप पूरा होता है
Note - पहला स्टेप पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एसएससी द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेज दिया जाता है।
Step 2
1. Please Set A New Password
आपके मोबाइल नंबर पर SSC की तरफ से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा गया होगा उस नंबर और पासवर्ड को आपको डाल देना है
निचे की तरफ नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन होगा आपको अपने हिसाब से पासवर्ड बनाना है और उसे कन्फर्म पासवर्ड भी करना है ( पासवर्ड Sonam@123 ऐसे बनाये )
2. Security Question
इसमें आपको 2 प्रशनो का उत्तर देना है -
जैसे कि - Q- What is Your Favorite Movie ?
Ans- Roy
Q- What City Were You Born in ?
Ans - Raipur
बिल्कुल आपको भी ऐसी ही प्रशनो का उत्तर देना है और निचे Save & Next के बटन पर क्लिक कर देना है फिर आपका ये स्टेप भी पूरा हो जायेगा।
Step 3
Additional Details
Additional Details - इसमें आपको कुछ-कुछ एडिशनल जानकारी की वेरीफाई करना होगा आपको आधी जानकारी पहले से ही शो हो जाएगी बाकि कुछ जानकारी आपको देनी होगी।
1. Category - आपको अपनी Category बतानी होगी कि आप किस केटेगरी से है ( EWS, ST, SC, OBC. UR)
2. Nationality - आप जिस देश के निवासी है उसका चयन करना है अगर आप भारत से हो तो INDIA का चुनाव करें।
3. Visible Identification Marks - अगर आपके बॉडी पर कुछ निशान है तो उसकी जानकारी भरें।
4. PwBD - अगर आप विकलांगता के अंतरगर्त आते है तो उसकी जानकरी भरनी होगी, अगर नहीं आते तो No के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
5. Permanent Adress - इसमें आपको अपना पूरा पता भरना है पोस्ट,तहसील , जिला सभी को, और अगर आपका परमानेंट पता और वर्तमान पता सैम नहीं है तो दोनों का अलग-अलग पता की जानकारी डालना होगा।
इतना करने के बाद आपको Save & Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4
Declaration - इसमें आपको I Agree करके एक चेक बॉक्स दिखाई देगा उस पर पर टिक करना है और Declare पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
अब आपका SSC में (OTR) One Time Registration पूरा तरह से पूरा हो चूका है अब आप कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी ) में आने वाली सभी प्रकार की नौकरिया के फॉर्म को भर सकेंगे
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको 2024 Me SSC OTR Registration Kaise Kare - इससे जुडी पूरी जानकारी दे दि है और आपको SSC की बिल्कुल नयी वेबसाइट @ssc.gov.in से अवगत करा दिया है हमारी द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसे लगती है निचे कमेंट करके जरूर बताना। अगर हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आता है तो अपने भाई-बंधू, दोस्तों को शेयर कर देना।
FAQ
Q.1 एसएससी (SSC) की नयी वेबसाइट कौनसा है ?
Q.2 एसएससी में OTR रजिस्ट्रेशन क्या है ?
Ans- OTR का मतलब (One Time Registration) है जो SSC में फॉर्म भरने की पहली प्रक्रिया है इसको रजिस्ट्रेशन करना भी कहते है।
Q.3 SSC में OTR रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगें ?
Ans- SSC में OTR रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न दस्तावेज लगेंगें-
- आधार कार्ड
- 10वी का मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Q.4 एसएससी रजिस्ट्रेशन का फीस कितना है ?
Ans- ये सभी कैंडिडेट के लिए निःशुलक है।
Q.5 SSC में OTR रजिस्ट्रेशन क्यों जरुरी है ?
Ans- OTR रजिस्ट्रेशन इसलिए जरुरी है क्योकि इसके बिना आप SSC से जुडी कोई भी वेकन्सी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।