CG SET 2024 - सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।

CG SET 2024 - छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू हो चूका है 


CG SET 2024 - सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू


दोस्तों 5 साल से जिस वैकेंसी का आप वेट कर रहे है अब आपकी इंतजार की घडी ख़तम हो चूकी है। जिन लोगो को CG SET ( सी.जी. स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट ) एग्जाम का इंतिजार था अब सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए  ऑनलाइन आवेदन भरना चालू हो चूका है अब आप सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे, यह एग्जाम कुछ साल तक के लिए बंद कर दिया गया था जो फिर से शुरू हो चूका है। 



Chhattisgarh State Eligibility Test (CGSET)

CG SET 2024 OVERVIEW
आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB)
परीक्षा का नाम छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट
पद का नाम सहायक प्रोफ़ेसर
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन लिंक क्लिक करें
टोटल विषय 19 विषय
परीक्षा फार्म फीस छत्तीसगढ़ निवासी के लिए निःशुल्क / बाहरी निवासी 700रु
परीक्षा केंद्र 8 जिला

सीजी सेट 2024 के लिए आवेदन 13 मई 2024 से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (सीजीपीईबी) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सक्रिय हो गया है। उम्मीदवार 19 विषयों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए 9 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको CG SET 2024 से जुडी पूरी बातों की जानकारी विस्तार से मिलने वाली है तो आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है क्योकि इसमें ऑनलाइन फॉर्म भरने के तरीको को अच्छे से समझाया गया है जिसके मदद से आप घर बैठे इस फॉर्म को अप्लाई कर सखेंगे।   

Read More

       2024 में SSC OTR Registration Kaise Kare (Click Here)

CGSET क्या है ? और इसका क्या फायदा है 

CG SET पूरा नाम Chhattisgarh State Eligibility Test है यह एग्जाम सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए दिलाया जाता है इस एग्जाम को मुख्य रूप से  छत्तीसगढ़ के विद्यार्थीयों के लिए आयोजन किया जाता है पर इसे छत्तीसगढ़ के बाहर के स्टूडेंट भी दिला सकते है लेकिन उन्हें इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जो इस एग्जाम को निकाल लेता है उनको छत्तीसगढ़ के अंदर स्थित कोई सा भी कॉलेज में सहायक प्रोफ़ेसर का पद मिलता है। 


शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) 

CG SET - इस एग्जाम के लिए आपका एजुकेशन क्वॉलिफिकेश पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए और इसके साथ-साथ आपका जो प्रतिशत है वो 55% होना चाहिए तभी आप इसके लिए एलिजिबल होंगे। 

नोट - वे उम्मीदवार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जो स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की कक्षा में छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं, परंतु उन्हें उक्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा सेट के परिणाम की तिथि से दो वर्ष के अंदर न्यूनतम्‌ निर्धारित प्रतिशत अंको के साथउत्तीर्ण होना होगा।


आवश्यक दस्तावेज (Important Ducument)

अगर आपने पहले से सी.जी. व्यापम (CgVyapam) के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर रखा है या आपकी पहले से ही व्यापम में आईडी बनी हुई है तो आपको ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।  आपको सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट लगेगी।

नोट-अगर अपने कभी सी.जी. व्यापम के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सिख सकते है व्यापम में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है हमने इसकी जानकारी भी इस वेबसाइट पर दे रखी है। 

Cg Vyapam Online Registration Kare 


CG SET Application Fee ( सी.जी. सेट परीक्षा फॉर्म फीस )

 Chhattisgarh State Eligibility Test एग्जाम में छत्तीसगढ़ के जो मूल निवासी है उनको  किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है और जो विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के बाहर से है उनको 700 रूपये का फीस ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पेय करना होगा। 

नोट- छत्तीसगढ़ के बाहर निवासी को 700 रूपये  फॉर्म का पेय करना होगा।

Cg Set 2024 Notification
CGSET 2024 Download Pdf
विभागीय नियम Download Pdf
परीक्षा निर्देश Download Pdf



महत्वपूर्ण दिनाँक (Important Dates)

इस परीक्षा से जुडी कुछ-कुछ जरुरी दिनाँक है जो कैंडिडेट को इस एग्जाम के लिए हेल्प करेगी। 

IMPORTANT DATES CGSET 2024
आवेदन प्रारंभ दिनाँक 13/05/2024
आवेदन अंतिम दिनाँक 09/06/2024
त्रुटि सुधार दिनाँक 10/06/2024 to 12/06/2024
परीक्षा दिनाँक (संभावित) 21/07/2024
Join WhatsApp Group

CG SET Exam Pattern
 
 सी.जी. स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा 19 विषयों पर आधारित होगी, जिसमे कैंडिडेट ने अपने हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव किया होगा उनको उसी हिसाब से परीक्षा देना होगा। इसका पेपर का जो पैटर्न है वो UGC NET से मिलता-जुलता है इसका एग्जाम 2 पाली में होगा और 2 पेपर होगा। पहला पेपर के लिए सुबह 10:00 बजे से 11:15 तक समय रखा गया है इसमें कुल 50 प्रश्न आएंगे 100 नंबर का। दूसरा पेपर के लिए दोपहर  02:00  बजे से शाम 04:15 तक समय रखा गया है इसमें कुल 100 प्रश्न आएंगे 200 नंबर के आएंगे। 

CG SET  2024  के लिए प्रश्न पत्र और समय -

पेपर कुल प्रश्न अंक अवधि
पेपर 1 50 प्रश्न 100 अंक 1 घंटा ( 10:00 A.M. से 11:15 A.M.)
पेपर 2 100 प्रश्न 200 अंक 2 घंटा (2:00 P.M. से 4:15 P.M.)


CG SET 2024 Age Limit  ( सी.जी. सेट आयु सीमा )

CG SET 2024 Exam के लिए Age Limit नहीं रखा गया है इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का आयु सीमा नहीं रखा गया है। 

CGSET Eligibility Criteria 2024 (सी.जी. सेट के लिए पात्र कौन होंगे )

छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये विद्यार्थी को स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति,/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर),/निःशक्त जन के लिये 50 प्रतिशत) अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है  (न्यूनतम प्रतिशत के अंकों को राउण्ड ऑफ नहीं किया जावेगा) | ऐसे उम्मीदवार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जो स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की कक्षा में छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं, परंतु उन्हें उक्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा सेट के परिणाम की तिथि से दो वर्ष के अंदर न्यूनतम्‌ निर्धारित प्रतिशत अंको के साथउत्तीर्ण होना होगा।  

How to Apply Form for CGSET 2024 ( सी.जी. सेट के फॉर्म को अप्लाई कैसे करना है ? ) जाने-

CG SET परीक्षा फॉर्म को कैसे भरना है और अप्लाई कैसे करना है इसके बारे में हमने पूरी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है जिसके मदद से आप इस फॉर्म को घर बैठे अप्लाई कर पाएंगे।

नोट-अगर अपने कभी सी.जी. व्यापम के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सिख सकते है रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है। 

Cg Vyapam Online Registration Kare 

Apply for  CGSET 2024 - सी.जी. स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम फॉर्म अप्लाई करने का सही तरीका निचे दिया हुआ है -

  • सबसे पहले आपको सी.जी. व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है 
  • निचे की तरफ लेफ्ट साइड में रजिस्ट्रेशन लिखा है उस पर क्लिक करना है और उसमे लॉगिन का ऑप्शन आएगा, आईडी पासवर्ड डालके लॉगिन हो जाना है 
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा और जो फार्म आप डालना चाहते है उसका नाम दिखाई देगा , अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
अब आपको कुछ जानकारीयां आपको भरनी होगी -

  1. Subject - सबसे पहले आपको विषय का चुनाव कर लेना जिसका एग्जाम देने वाले है। 
  2. Post Graduation Course - इसमें आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की जानकारी देनी है अगर यह कोर्स आपका पूरा है या पूरा नहीं हुवा है उसकी जानकारी देनी। 
  3. Post Graduation Subject - आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कोन से विषय से किया है इसकी जानकारी देना है। 
  4. University/Institude - पोस्ट ग्रेजुएशन अपने कोन से यूनिवर्सिटी से किया है उसकी जानकारी देना है।  
  5. Passing Year -  पोस्ट ग्रेजुएशन कोन सा  ईयर में पास किये है उसकी जानकारी देनी है। 
  6. Exam Center - आपको अपने हिसाब से परीक्षा केंद्र का चुनाव करना है। 
  7. Class श्रेणी - अगर आप भूतपूर्व सैनिक, थल सेना या नौ सेना में है तो उसकी जानकारी देना है। 
  8. I Agree - अब आपको पूरी जानकारी चेक कर लेना है और आई एग्री पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। 
अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया पूरा हो चूका है। 

Conclusion

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने CG SET 2024 - छ.ग. राज्य पात्रता परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया है और आपको सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी भी जानकारी पूरी तरह बताई गयी है उम्मीद करता हु आप लोगों के यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा , हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइये। 

FAQ

प्रश्न.1 सी.जी. सेट परीक्षा  के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है  स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट
उत्तर- सी.जी. सेट परीक्षा के लिए विद्यार्थी का पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए। 

प्रश्न.2 सी.जी. सेट परीक्षा क्या है ?
उत्तर - CG SET पूरा नाम Chhattisgarh State Eligibility Test है यह एग्जाम सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए दिलाया जाता है।  

प्रश्न.3 सी.जी. सेट परीक्षा  पास करने से कोन सा पद मिलता है ? 
उत्तर - यह परीक्षा पास करने से सहायक प्रोफ़ेसर का पद मिलता है। 

प्रश्न.4  CG SET 2024 एग्जाम ऑनलाइन फार्म भरने का लास्ट डेट कब है  ?
उत्तर -  CG SET ऑनलाइन फार्म भरने का लास्ट डेट 09/06/2024 है। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ