BVJDP Semester Exam Form 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू 15 अप्रैल से।

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर , जगदलपुर, छत्तीसगढ़ का सेमेस्टर परीक्षा फार्म 15 अप्रैल से शुरू हो चूका है। 

BVJDP Semester Exam Form 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू 15 अप्रैल से।


शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा  सेमेस्टर एग्जाम 2024 के लिए ऑफिसियली  नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अंतरगर्त छत्तीसगढ़ में जितने  भी  सरकारी कॉलेज जो बस्तर यूनिवर्सिटी के अंतरगर्त आते है उन सभी  का सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म के लिए  ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। इसके बारे में जानकरी निचे विस्तार से  दिया गया है कृपया पोस्ट को पूरा पढ़िए।

विभाग का नाम शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर , जगदलपुर, छत्तीसगढ़
पोस्ट का नाम BVJDP Semester Exam Form 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 15/04/2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 24/04/2024
विभागीय विज्ञापन Click Here
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  भरने के लिए  लिंक पर  क्लिक करें  Click Here        


इन्हे भी पढ़िए 

Semester Exam क्या है ?

दोस्तों जब भी आप लोग स्नातक  तक की पढ़ाई  पूरी कर लेते है तो उसे ग्रेजुएशन की श्रेणी में गिना जाता है इसके बाद आप आगे  की पढ़ाई LL.B,  M.A,  MS.C आदि जैसे और भी आपको ऐसे क्लास मिलेंगे जिनमे सेमेस्टर की हिसाब से पढ़ाई  करना रहता है और इसका सेमेस्टर हिसाब से एग्जाम फॉर्म आता है साल में 1 या 2 बार, तो अभी आ चूका है इसे स्टुडेंट अपने हिसाब से भरवा सकते है या खुद अप्लाई कर सकते है। 

 

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की सेमेस्टर एग्जाम किन लोगों का है या  किन-किन विद्यार्थी इस फॉर्म को अप्लाई कर सकेंगे तो इसके लिए हमने पूरी सारणी निचे बना रखी है-

Main/Semester Exam List Regular 2024
LL.B B.B.A
D.C.A P.G.D.C.A.
M.A/M.SC. M.SC
MASTER OF SC MASTER OF SOCIAL
M.A. ENGLISH M.A. HINDI
M.A. SANSKRIT M.A. GEOGRAPHY
M.A. HISTORY M.A. ECONOMICS
M.A. POLITICAL SCIENCE M.A. SOCIOLOGY
M.COM B.ED
M.B.A MASTER OF COMPUTER APPLICATIONS
PG DIPLOMA M.A. PSYCHOLOGY
M.A. PSYCHOLOGY Join Group
      

Exam Fees एग्जाम फ़ीस 


सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म का फीस उनके सेमेस्टर हिसाब से तय किया है कि विद्यार्थी अभी 1st Semester में है या 2nd Semester जैसे-जैसे सेमेस्टर बढ़ेगा फीस भी बढ़ेगा।  सेमेस्टर एग्जाम फीस से जुडी पूरी जानकारी जानने के लिए क्लिक (Click) कीजिये। 


Important Dates ( महत्वपूर्ण दिनांक )

  1. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि  15/04/2024 
  2. ऑनलाइन आवेदन अंतिम  तिथि  24/04/2024
  3. ऑनलाइन आवेदन लेट फीस  तिथि  25/04/2024 से  27/04/2024
  4. ऑनलाइन किये गए आवेदन की हार्डकॉपी में पिछली सेमेस्टर की अंकसूची सहित सम्बन्धी महाविद्यालय में जाँच (Online Verify) कराकर सहपत्रों सहित जमा करने की तिथि  15/04/2024 से  26/04/2024
  5. विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन किये गए हार्डकॉपी सहित (Verify Student) की सत्यापित सूचि और अशेष प्रमाण पत्र के साथ  महाविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने कि तिथि  30/04/2024

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है 
  • उसके बाद आपको निचे स्टूडेंट लॉगिन लिखा होगा उस पर क्लिक करना है 
  • स्टूडेंट लॉगिन में अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है 
  • आईडी पासवर्ड डालने के बाद आपका कॉलेज आईडी ओपन हो जायेगा 
  • कॉलेज आईडी ओपन  होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में अप्लाई फॉर एग्जाम फॉर्म ( Apply for Exam Form) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ऐड न्यू एग्जामिनेशन (Add New Examination) को सेलेक्ट कर लेना है 
  • अब आपके सामने ऐड न्यू  एग्जाम का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमे आपको तीनों  विकल्प को फील करना है 

  1. Examination - इसमें आपको अपना सेमेस्टर का चुनाव का चुनाव करना है जिसके लिए आप एग्जाम देना चाहते है। 
  2. Category - इसमें आपको स्टूडेंट किस टाइप के है वो सेलेक्ट करना है जैसे कि Regular, Private/Non Collegeate, Ex, ATKT आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है 
  3. Institude/College - इसमें आपको अपना कॉलेज का चयन करना है आप कोन से कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हों 

  • इतना होने के बाद आपको Add Exam पर क्लिक कर देना है जिससे वह सेव हो जायेगा 

  • इस पोस्ट पर हमने सेमेस्टर एग्जाम से जुडी बातों का उल्लेख किया है उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया आएगा ऐसे ही जरुरी इन्फॉर्मिशन जानने के लिए कांकेर हेल्प से जुड़े रहिये। 
  • अब आपको सेलेक्ट सब्जेक्ट पर जाना है और अपने जो भी विषय लिए है उनका चुनाव कर लेना है 
  • सब्जेक्ट का चुनाव करने के बाद निचे की तरफ Apply For Examination का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है 
  • लास्ट में आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको एग्जाम फीस पेय कर देना है और आपका एग्जाम फॉर्म पूरा हो चूका है 
  • अब इसके बाद आपको प्रिंट फॉर्म रिसिप्ट के ऑप्शन पर जाके प्रिंटआउट ले लेना है 
Conclusion

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सेमेस्टर एग्जाम से जुडी बातो को बताया है आशा करते है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा।  ऐसी जानकारी के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट कांकेर हेल्प से जुड़े रहिये। इसमें जितनी भी जानकारी दी जाती है पुरे रिसर्च के साथ बताई जाती है।  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ