Pre B.Ed &Pre D.El.Ed Entrance Exam ऑनलाइन अप्लाई एवं सम्पूर्ण जानकारी
Cg Pre B.Ed and Pre D.El.Ed Entrance Exam 2024 का इंतजार अब खतम हो चूका है क्योकि अब Cg Pre B.Ed और Cg Pre D.El.Ed Entrance Exam 2024 का एग्जाम फॉर्म भरना चालू हो चुका है आज के इस लेख में आपको B.Ed और D.EI.Ed से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष Cg Pre B.Ed and Pre D.El.Ed Entrance Exam आयोजित कराया जाता है जिसमे आप अच्छा रैंक लेकर छत्तीसगढ़ में संचालित Cg Pre B.Ed and Pre D.El.Ed कॉलेज में एडमिशन लेकर टीचर फिल्ड में अपना फ्यूचर बना सकते है यह कोर्स केवल दो साल का होता है।
- Cg Pre B.Ed and Pre D.El.Ed Exam के लिए योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए निचे इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है-
- योग्यता - हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वी ) या उसके समक्ष परीक्षा में 50% प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को छोड़कर और राज्य सरकार के नियम के अनुसार संवर्ग के अभ्यार्तिओं के लिए अंको में 5% छूट व्यवस्था होगी ।
- जो स्टूडेंट 12वी की परीक्षा पास कर चुके है या ऐसे स्टूडेंट जो 12वी की परीक्षा में बैठे है उन्हें भी Pre D.El.Ed परीक्षा में प्रोविजनल प्रवेश दिया जायेगा लेकिन उन्हें फॉर्म भरते टाइम बारवी परीक्षा के उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
बीएड में प्रवेश पाने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में 45% (बीए/बी एससी/बी कॉम) या पोस्ट ग्रेजुएशन में 45% (एमए/एम एससी/एम कॉम) और एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए ग्रेजुएशन में 45% अंक होने चाहिए। या पोस्ट ग्रेजुएशन में इसलिए यदि आपके ग्रेजुएशन में 50% अंक नहीं हैं तो आपको 45% के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहिए।
Pre B.Ed and Pre D.El.Ed Entrance Exam इसके बारे में पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दे रखी है और इसी से जुडी कुछ इम्पोर्टेन्ट डेट की जानकारी निचे वाले टेबल में दिया गया है -
Post Name | Entrance Exam |
Apply Form | Pre B.Ed & Pre D.EI.Ed |
Download notification B.Ed | Click Here |
Download notification D.El.Ed | Click Here |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Start Date | 23/02/2024 |
Last Date | 24/03/2024 |
Correction Date | 25/03/2024 to 27/03/2024 |
Admit Card | 22/05/2024 |
Exam Date | 02/06/2024 |
Join Whatspp Group | Click Here |
Form Profile | Click Here |
Conclusion
FAQ - Cg Pre B.Ed and Pre D.El.Ed Entrance Exam 2024